दुनिया का सबसे खूबसूरत पक्षी है मोर...और जब मोर का खूबसूरत सतरंगी पंख कान्हा के मुकुट में सजता है तो यही पंख चमत्कारी और शक्तिशाली बन जाता है. जिसके छोटे छोटे उपाय ना केवल कुंडली में ग्रहों की अनुकूलता लाते है बल्कि घर के वासुदोष को भी दूर कर देते है. आज हम आपको बताने वाले है मोर पंख के रहस्य... भगवान कृष्ण के मुकुट में हमेशा मोर का पंखा आखिर क्यों दिखता है? भगवान कार्तिकेय ने मोर को ही अपना वाहन क्यों चुना और कैसे? मोर पंख के छोटे छोटे उपाय आपको दिला सकते है बड़ा फायदा, चलिए जानते है.