प्रार्थना हो स्वीकार(Prarthana Ho Sweekar) में आज हम ऐसे शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्र(effective mantra) की, जिसका जाप आपका कल्याण कर सकता है. एक मंत्र जिसका आपको हर बाधाओं से मुक्ति दे सकता है. जी हां गायत्री मंत्र(Gayatri Mantra) की बात कर रहे हैं. माना जाता है कि गायत्री मंत्र(Gayatri Mantra Jaap) एक ऐसा प्रभावशाली मंत्र है जिसका जाप आपके जीवन को बदल सकता है. हम आपको बताते हैं कि गायत्री मंत्र की महिमा और महत्व क्या है.