ईश्वर में सच्ची आस्था रखने वालों पर भगवान हमेशा अपनी कृपा बरसाते हैं. लेकिन पूजा उपासना ज्ञान के अलावा कुछ खास दिनों के बारे में भी प्राचीन ग्रंथों में बताया है. उन खास दिनो में से ही एक है प्रदोष. इस बार गुरुवार यानि आज के दिन पड़ा है.मान्यता है प्रदोष तिथि पर व्रत और महादेव के पूजन से मोक्ष की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में प्रदोष व्रत को सर्वसुख प्रदान करने के साथ परम कल्याणकारी बताया गया है.