scorecardresearch

Varuthini Ekadashi: वरुथिनी एकादशी पर कैसे पाएं नारायण की कृपा? जानिए व्रत विधि, महिमा और महाउपाय

वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की वरुथिनी एकादशी 24 अप्रैल को मनाई जाएगी, यह व्रत अनंत फलदायी माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के मधुसूदन या वराह स्वरूप की उपासना करने से सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है तथा पापों से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों के अनुसार, "इस व्रत को करने से व्यक्ति को समृद्धि और सौभाग्य मिलता है", साथ ही जल दान और घटदान जैसे पुण्य कर्मों का विशेष महत्व बताया गया है।