scorecardresearch

अगर ShaniDev कर रहे हों परेशान तो बजरंगबली का करें ध्यान, जानिए उपासना के नियम और महाउपाय

आज हम आपको बताने जा रहे हैं हनुमान और शनि का सबसे बड़ा रहस्य. ये शनि ही हैं जो कर्म दाता हैं. आप जैसे कर्म करेंगे वैसा ही फल देंगे शनि देव. ये शनि ही हैं जो अगर आपकी कुंडली पर कृपा दृष्टि डाल दें तो जीवन के कष्ट कम हो जाते हैं. लेकिन अगर शनि दे रहें हैं समस्या तो बजरंगबली करेंगे समाधान . ज्योतिषी कहते हैं कि शनि के कष्टों से बचने का सबसे सटीक उपाय है बजरंगबली की आराधना. मान्यता है कि बजरंगबली के भक्तों को कभी नहीं सताते हैं शनि देव.