scorecardresearch

Astro: घर में बीमारी, तंगी, विवाह में देरी? छोटे-छोटे उपायों से दूर होगी घर की बदहाली,जानें ज्योतिषिय उपाय और समाधान

'प्रार्थना हो स्वीकार' में पारिवारिक समस्याओं जैसे लगातार बीमारी, आर्थिक तंगी, विवाह में विलंब, और करियर में ठहराव के ज्योतिषीय कारणों और निवारण पर चर्चा की गई। बताया गया कि घर में सूर्य प्रकाश की कमी, सीलन, गलत तरीके से आया धन, या पूजा स्थान का ठीक न होना बीमारी का कारण बन सकता है। आर्थिक बरकत के लिए पानी की बर्बादी रोकने, टूटे बर्तन हटाने और दान करने की सलाह दी गई। एक वक्ता ने कहा, "जहाँ सुमति, तह संपत्ति नाना जहाँ कुमती तह विपत्ति निधाना।" विवाह बाधा दूर करने के लिए पितरों की पूजा और शिव-पार्वती की आराधना का सुझाव दिया गया।