हल्की-हल्की रौशनी बिखेरते दीपक, तरह-तरह के पकवानों का प्रसाद. ये सब ईश्वर की उपासना के महत्वपूर्ण अंग हैं. इसीलिए तो मंदिर में कुछ देर बैठने भर से अपार मानसिक सुख मिलता है. मन शांत सा हो जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ईश्वर के हर रूप की उपासना में इन पूजन सामग्रियों का प्रयोग क्यों होता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो उपासना में प्रयोग होने वाली हर सामग्री का विशेष धार्मिक महत्व है. तो आइए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि पूजन में कपूर क्यों है महत्वपूर्ण.
According to astrologers, every material used in worship has special religious significance. So first of all let us tell you why camphor is important in worship.