scorecardresearch

Radha ashtami 2024: क्या हैं राधा अष्टमी की महिमा और व्रत करने के नियम, जानिए

मान्यता है कि श्रीकृष्ण(Shri Krishna) से पहले राधा रानी(Radha Rani) के नाम लेते हैं तो भक्तों का कल्याण होता है. राधा रानी अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बरसाती हैं. वहीं राधा के बिना श्रीकृष्ण का नाम अधूरा है. श्रीकृष्ण की प्रिय राधा-रानी का जन्मदिन(Radha Rani Janamdin) आ रहा है. कल राधा अष्टमी(Radha Ashtami 2024) है. मान्यता है कि राधा अष्टमी(Radha Ashtami Vrat) के व्रत के बिना जन्माष्टमी की आपकी पूजा सफल नहीं होती और शुभ फल नहीं मिलता है. आज हम आपको राधा अष्टमी(Radha Ashtami) की महिमा के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको बताते हैं कि आपको राधा रानी की पूजा कैसे करनी है और किन बातों का आपको ख्याल रखना है.