scorecardresearch

Paush Mahina 2024: पौष माह में मिलेगा सौभाग्य का वरदान और सूर्य उपासना से होगा कल्याण, जानिए महत्व, महिमा और महाउपाय

आज हम आपको पौष महीने में जीवन को उत्तम बनाने के उपाय बताएंगे.हिन्दू पंचांग के दसवें महीने को पौष कहते हैं. इस महीने में हेमंत ऋतु का प्रभाव रहता है इसलिए ठंडक काफी रहती है. इस महीने में सूर्य अपने विशेष प्रभाव में रहता है. इस महीने में मुख्य रूप से सूर्य की उपासना ही विशेष फलदायी होती है. मान्यता है कि इस महीने सूर्य ग्यारह हज़ार रश्मियों के साथ व्यक्ति को उर्जा और उत्तम सेहत प्रदान करता है.