ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि होलिका दहन के दिन भद्रा का साया होगा.होलिका दहन के दौरान खास वस्तुओं को अर्पित करके खास लाभ उठा सकते हैं. होली की अग्नि की पवित्रता को लेकर ये भी कहा जाता है कि इस दिन अलग-अलग समस्या को दूर करने के लिए खास माना जाता है. तो किस शुभ मुहुर्त में जलाएं होली. कब उड़ाएं रंग और गुलाल..पहले ये वैदिक पंचांग के अनुसार जान लेते हैं.