scorecardresearch

क्या ग्रहों का चक्र बढ़ा रहा है आपकी टेंशन, क्या है तनाव का ग्रहों से संबंध और इससे कैसे बचें ? जानिए

तनाव, टेंशन, परेशानी इन सभी शब्दों को सुनने भर ऐसा लगता है कि जैसे जिंदगी इनके होने से दूभर हो गई है.हम हमेशा ये सोचते हैं कि क्या करें जिससे जिंदगी से ये मानसिक तनाव दूर हो जाए. कुछ तो ऐसा हो जाए जिससे हमारी जिंदगी तनाव रहित बीते. हमे किसी चीज़ की कोई टेंशन न हो. कोशिश भी हमारी यही रहती है. लेकिन अक्सर इस मामले में कोशिशें कामयाब नहीं हो पाती. और इसके पीछे कारण है तनाव के ग्रहों का हमारे ऊपर पड़ने वाला असर. लेकिन तनाव का ग्रहों से क्या संबंध है इस सवाल का जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं.