हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार कलश को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगलकामनाओं का प्रतीक माना जाता है. देवी पुराण में व्याख्यान मिलता है कि मां भगवती की पूजा-अर्चना करते समय सर्वप्रथम कलश की स्थापना की जानी चाहिए. घर या मंदिरों में होने वाले अनुष्ठान एवं पूजा पाठ में भी सबसे पहले कलश स्थापना ही की जाती है. कलश का पौराणिक और धार्मिक महत्व क्या है आईए जानते हैं.
In this Video, According to Hindu religious scriptures, Kalash is considered a symbol of happiness, prosperity and good wishes. It is mentioned in Devi Purana that while worshiping Goddess Bhagwati, Kalash should be established first. In the rituals and pujas held at home or in temples, the first step is to establish the Kalash.