scorecardresearch

Karva Chauth 2022: करवा चौथ पर पाएं अखंड सौभाग्य का वरदान, जानिए इस व्रत की महिमा और पूजा का विधान

अखंड सौभाग्य का सबसे प्रमुख और पसंसीदा त्यौहार करवा चौथ है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथव्रत रखा जाता है. करवाचौथ व्रत, ऋंगार और सुहाग का खास दिन है. इस दिन सुहागन महिलाएं या फिर वो लड़कियां जिनका रिश्ता तय हो गया है,वो अपने जीवनसाथी की लंबी आयु औरसुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं।. इस बार 13 अक्टूबर को दुनिया भर की सुहागिन महिलाएं चंद्रमा के दीदार के साथ ही लंबे सुहाग की प्राथर्ना करेंगी.

The most important and favorite festival of unbroken good fortune is Karva Chauth. According to the Hindu calendar, Karva Chauthavrat is observed every year on the Chaturthi of Krishna Paksha of Kartik month. Karva Chauth is a special day of fasting, ringing and suhaag.