scorecardresearch

Kashi Maa Vishalakshi Mandir: 51 शक्तिपीठों में से एक काशी में मां विशालाक्षी का धाम.. जहां भक्तों की होती है हर मनोकामना पूरी, जानिए

काशी में गंगा नदी के किनारे स्थित माँ विशालाक्षी का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहां मां सती का मुख गिरा था. मान्यता है कि 41 मंगलवार तक लगातार कुमकुम चढ़ाने से माँ हर कष्ट काट देती हैं. मंदिर का गर्भगृह छोड़कर पूरा दरबार दक्षिण भारतीय शैली में बना है. मां विशालाक्षी को कांचीपुरम की महाकामाक्षी और मदुरई की मीनाक्षी की बहन माना जाता है.