'प्रार्थना हो स्वीकार' में आज हम सूर्य का धनु राशि में प्रवेश की बात कर रहे हैं. आज हम आपको बताते हैं कि सूर्य के राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या असर पड़ता है. आखिर खरमास(Kharmas) की अवधि में शुभ कार्य पर रोक क्यों लग जाता है. धनु संक्राति(Dhanu Sankranti) में क्यों होती है शुभ कर्मों की मनाही और इस संक्राति का आपके जीवन पर क्या-क्या प्रभाव पड़ने वाला है.