Lord Ganesha: गणेश जी को बुद्धि और तीव्र समझ वाला देवता माना जाता है. चूहा भी ऐसा ही तीव्र बुद्धि वाला जीव है, साथ ही ये अत्यंत चंचल भी है. गणेश जी बुद्धि और चंचल मन को नियंत्रित करते हैं. मान्यता है कि गजमुखासुर को गणेश जी ने चूहे के रूप में अपना वाहन बना रखा है. मान्यता ये भी है कि एक गंधर्व शाप के कारण पहले मूषक बना, फिर गणेश जी का वाहन बन गया.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain how Mushak became Lord Ganesha's vehicle and how to get the blessings of Ganpati.