बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं. नवग्रहों में बृहस्पति को गुरु और मंत्रणा का कारक माना जाता है. देवगुरु बृहस्पति की कृपा के बिना जीवन में खुशियों का संचार संभव नहीं है. ज्योतिष मानते हैं कि कुंडली में अगर बृहस्पति मजबूत हो तो जीवन में इंसान तरक्की करता है. बृहस्पति मजबूत हो तो दूसरे खराब ग्रह भी इंसान को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा पाते.
Brihaspati (Jupiter) is the guru of the gods. Among the nine planets, Jupiter is considered to be the factor of Guru and advice. Watch this video to know more about Brihaspati.