scorecardresearch

जानिए भगवद गीता की पूजन विधि और गीता जयंती के दिन दान का महत्व

गीता जयंती को मोक्षदा एकादशी भी कहते हैं. इस दिन की महिमा अपरंपार है. ये वो दिन है जब कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण ने वीर धनुर्धर अर्जुन को गीता का परम ज्ञान दिया था. गीता का ज्ञान पाकर ही अर्जुन ने मायारूपी इस संसार के दुष्टों का नाश किया. आज हम आपको गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी के विषय में बताएंगे. चलिए आपको सबसे पहले गीता जयंती की महिमा के बारे में बताते हैं.

Geeta Jayanti is also known as Mokshada Ekadashi. The glory of this day is immense. This is the day when Shri Krishna gave the ultimate knowledge of Gita to the brave archer Arjuna in Kurukshetra. After getting the knowledge of Gita, Arjun destroyed the evils of this illusionary world.