scorecardresearch

Rameshwaram: जानिए उस धाम की महिमा जहां भगवान राम ने रावण का वध करने के बाद ब्रह्म हत्या के पाप का प्रायश्चित किया था

रामेश्वरम यानी राम द्वारा स्थापित ईश्वर. रामायण में इस बात का जिक्र है कि रामसेतु के निर्माण से पहले श्रीराम ने देवों के देव महादेव की पूजा की थी और महादेव के आशीर्वाद से ही रामसेतु का निर्माण पूर्ण हो सका. राम की शिव पूजा के प्रमाण आज भी रामेश्वरम में विद्यमान हैं. रामेश्वरम धाम में लंका विजय से पहले भगवान राम ने स्वयं शिवलिंग की स्थापना की थी जिसे रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग कहा गया. ये दक्षिण का एक मात्र ज्योतिर्लिंग है.

Before conquering Lanka, Lord Ram had established Shivling in Rameshwaram Dham which was called Rameshwaram Jyotirlinga. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Rameshwaram Dham and its connection with Lord Ram.