भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए और उनकी शक्ति पाने के लिए शिव तांडव स्तोत्र अद्भुत और चमत्कारी है. शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने वाला अपार शक्ति का अनुभव तो करता ही है, साथी ही शिव की कृपा भी उसे ज़रूर मिलती है. शिव तांडव स्तोत्र बहुत शक्तिशाली है. लेकिन क्या आप तांडव का सही अर्थ समझते हैं. आखिर महादेव के इस दिव्य नृत्य को तांडव की क्यों कहते हैं. क्योंकि इसका अर्थ जानने के बाद आपको शिव तांडव स्तोत्र की शक्ति का अंदाज हो जाएगा. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
Shiv Tandav Stotram is miraculous to Lord Shiva and to get his power. Shiv Tandav Stotra is very powerful. Watch the video to know more.