भगवान शिव हर रोग और बीमारी से मुक्ति दिला सकते हैं. भगवान शिव के सहस्त्र रूप हैं. हर रूप में वो अलग अलग तरीके से भक्तों की समस्या का समाधान करते हैं. भगवान शिव का वह स्वरुप जो भक्तों की रोगों से रक्षा करता है, वो है मृत्युंजय स्वरुप. इस स्वरुप में महादेव भक्तों की आयु रक्षा भी करते हैं. छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बीमारी शिव के इस स्वरुप की उपासना से दूर हो जाती है. ऐसा माना जाता है कि शिव के मृत्युंजय़ स्वरूप की उपासना से. अकाल मृत्यु पर विजय पाई जा सकती है. तो कैसा है महादेव का मृत्युंजय स्वरूप आइए जानते हैं.