scorecardresearch

Mangalvar Vrat: विधि विधान से करें मंगलवार का शुभ व्रत, भगवान हनुमान करेंगे हर समस्या को दूर

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है. मंगलवार के "नाम" में इस दिन का महत्व छिपा है. यानि ऐसा दिन जब मंगल ही मंगल होता है. इस दिन व्रत रखने से संकटमोचन हनुमान की कृपा तो मिलती है, मंगल ग्रह भी शांत हो जाता है. बजरंगबली की पूजा और उपासना करने से जीवन में खुशियां आती हैं और हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए यदि मंगलवार का व्रत रखा जाए तो यकीनन ये परम फलदायी होगा. जीवन में धन का अभाव हो, या फिर कर्ज ने परेशान कर रखा हो, मंगलवार का व्रत विशेष लाभकारी है. आइए अब आपको बताते हैं मंगलावर व्रत का महत्व.

Tuesday Fast is dedicated to the worship of Lord Hanuman. Know the Significance Of Mangal Mangalvar Vrat. Watch the video to know more.