scorecardresearch

Narasimha Jayanti 2023: श्रीहरि विष्णु के पांचवे अवतार हैं भगवान नृसिंह, जानिए भगवान नृसिंह की महिमा

जब जब सृष्टि पर बुरी शक्तियों का प्रभाव बढ़ता है तब तब भगवान दुष्टों का संहार करने के लिए अवतार लेते हैं. भगवान नृसिंह का अवतार भी बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए नारायण ने नृसिंह अवतार लिया था और राक्षस हिरण्यकश्यप का संहार किया. नृसिंह जयंती को भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार के प्रकाट्य दिवस के रूप में मनाते हैं. हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नृसिंह जयंती मनाई जाती है. माना जाता है इस तिथि को ही भगवान विष्णु ने नृसिंह अवतार लिया था.

Narasimha Jayanti is celebrated on Vaishakha Shukla Chaturdashi. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Narasimha Jayanti.