scorecardresearch

Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचनी एकादशी कल, जानिए महत्व, व्रत विधि, महाउपाय और वरदान पाने के उपाय

पापमोचनी एकादशी श्री हरि की कृपा और मां लक्ष्मी से संपन्नता का वरदान पाने की तिथि है . माना जाता है कि इस तिथि पर व्रत रखने से साधक के जाने-अनजाने में हुए स भी पापों का शमन हो जाता है. चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है पापमोचनी एकादशी भगवान विष्णु सृष्टि के पालनहार हैं. जो विश्व के कण-कण में हैं संपूर्ण विश्व श्रीविष्णु की शक्ति से ही संचालित है. कहते हैं कि इस दिन आप विधि-विधान से लक्ष्मी नारायण की संयुक्त उपासना करते हैं..तो जीवन में सुख शांति के साथ ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.