कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में भगवान शिव के विभिन्न रूपों और उनकी महिमा का वर्णन किया गया. महादेव, आशुतोष, रुद्र, नीलकंठ, मृत्युंजय और गौरीशंकर जैसे शिव के छह प्रमुख स्वरूपों की उपासना विधि, उनसे मिलने वाले वरदान और संबंधित मंत्रों पर चर्चा हुई. बताया गया है कि "शिव जीके चमत्कारी रूपों का शक्ति ये है कि जैसे आप कहीं संकट में पड़े हो...शिव जी तुरंत ही आपके मन में स्मरण होने के पात्र से ही वह आपके यहाँ प्रश्न होकर पहुँच जाते हैं और आपके कार्य को शीघ्र ही उच्च चमत्कार को दिखा देते हैं." कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि कैसे शिव के हर रूप की पूजा से विशिष्ट समस्याओं का समाधान होता है, जैसे नीलकंठ रूप शत्रुओं से रक्षा करता है और गौरीशंकर रूप सुखी वैवाहिक जीवन का वरदान देता है.