मां भगवती की आराधना के महापर्व कल रामनवमीं के साथ ही समापन हो जाएगा. कल आदि शक्ति की उपासना सिद्धिदात्री के स्वरूप में की जाएगी. अगर आपने अभी नवरात्र में किसी भी दिन देवी की उपासना नहीं की है तो देवी के आखिरी स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा आपको पूरे नवरात्र का फल दिला सकती है. देवी सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना से सर्व कार्य सिद्ध किए जाते हैं. अगर आप जीवन में किसी भय से परेशान है तब भी मां सिद्धिदात्री के आराधना आपके लिए वरदान साबित हो सकती है.