scorecardresearch

सूर्य और बुध की कृपा से मिल सकता है शिक्षा का वरदान, जानें इनकी महिमा

सुबह सूर्य की पहली किरण जिस तरह धरती का अंधकार दूर करती है उसी तरह आपके जीवन को भी प्रकाशमान कर सकती है. ज्योतिष में माना गया है कि शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पाने के लिए सूर्य उपासना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. जानकारों की मानें तो सूर्य व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने योग्य भी बनाता है और बुध शिक्षा की दिशा को बताता है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the role of Surya (Sun) and Budh Grah (Mercury Planet) in education.