scorecardresearch

Sandhya Pujan: संध्या की पूजा से घर में सुख, शांति और संपन्नता का होगा आगमन, जानिए विधि-विधान

नियमित संध्या उपासना करने से तमाम रोग-दोष स्वयं ही नष्ट हो जाते हैं. धर्म ग्रंथों और पुराणों में भी संध्या पूजन का वर्णन किया गया है. तो आइए जानते हैं कि धार्मिक परंपराओं में संध्या उपासना क्यों है इतनी महत्वपूर्ण. हिन्दू धर्म में तीन वेला पूजा करने का विशेष महत्व है.सुबह , दोपहर और शाम की पूजा - शाम के समय की पूजा सूर्यास्त के समय की जाती है. इसे ही संध्या पूजन कहते हैं. संध्या पूजा करने से विशेष तरह के शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.