scorecardresearch

Hanuman Janmotsav: संकटमोचन दूर करेंगे संकट, जानिए महाबली की कृपा पाने के महाप्रयोग

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए सिंदूर, चमेली का तेल, ध्वज, तुलसी दल और राम नाम का महत्व बताया गया है। सिंदूर अर्पित करने से कर्ज, मर्ज और दुर्घटना से बचाव होता है। चमेली का तेल चढ़ाने से मन एकाग्र होता है और आँखों की रौशनी बढ़ती है। ध्वज चढ़ाने से नाम और यश बढ़ता है। तुलसी दल से हनुमान जी तृप्त होते हैं। राम नाम हनुमान जी को सबसे प्रिय है।