scorecardresearch

All About The 12 Jyotirlingas Of India: Sawan में घर बैठे करें महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और जानें महिमा

All About The 12 Jyotirlingas Of India: प्रार्थना हो स्वीकार (Prarthna Ho Swikaar) में आज हम आपको महादेव (Mahadev) के 12 ज्योतिर्लिंगों की अद्भुत तस्वीरें दिखाएंगे. सावन का पूरा महीना ही नीलकंठ महादेव (Neelkanth Mahadev) को समर्पित है. क्योंकि मान्यता है कि सावन (Sawan) के महीने में शिव शंकर कैलाश (Lord Shiva) से धरती पर अवतरण करते हैं. सावन महीने की किसी भी तिथि पर को जो भी भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजन पूरे विधि विधान से करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं तभी तो हम आपके लिए देश की चारों दिशाओं में फैले महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों की अद्भुत तस्वीरें लेकर आया है.