सनातन धर्म में जीवन का अंतिम लक्ष्य मोक्ष माना गया है. हर प्राणी मोक्ष पाना चाहता है. इसके लिए शास्त्रों में तमाम साधन भी बताए गए हैं, लेकिन उन साधनों के साथ सप्तपुरों का भी ज्रिक किया गया है. मान्यता है कि देवों से जुड़ी ये नगरियां मोक्ष का द्वार मानी जाती है. आखिर कौन से हैं वो सप्तपुरियां...जहां जाने को देवगण भी लालयित रहते हैं. जानते हैं इनके बारे में.