प्रार्थना हो स्वीकार में आज हम आपको शनिदेव के बारे में बताते हैं. शनिदेव ऐसे देवता है जिन्हें कर्म फलदाता कहा जाता है. आज हम आपको शनिदेव के खास रहस्य के बारे में बताएंगे. शनि के जुड़ा कौन सा अंक है. शनिदेव की इस अंक से आपने भाग्य को कैसे बदल सकते हैं. इसके अलावा आज हम आपको बताते हैं कि शनि की टेढ़ी कृपा से कैसा बचा जा सकता है.