scorecardresearch

Shani Pradosh Vrat: Mahadev और Shani Dev का सबसे मंगलकारी व्रत है शनि प्रदोष, जानिए महत्व, पूजा विधि और महाउपाय

Shani Pradosh Vrat: भगवान शिव का व्रत है प्रदोष जो बड़ा ही शुभ और मंगलकारी माना जाता है. महीने की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखने का विधान है. ये व्रत कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों को किया जाता है. इस दिन भोलेनाथ के साथ -साथ शनि देव की उपासना से हर तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. क्योंकि महादेव और शनि देव के शुभ संयोग के कारण ये व्रत बहुत प्रभावशाली हो जाता है.