शीतला माता का जिक्र स्कंद पुराण में मिलता है. पौराणिक मान्यता है कि इनकी पूजा और व्रत करने से चेचक के साथ ही अन्य तरह की बीमारियां और संक्रमण नहीं होता है. देवी मां का सबसे शीतल रूप सबसे निर्मल रूप. मां शीतला शीतलता प्रदान करने वाली और निरोगी काया का आशीर्वाद देने वाली देवी.. और मां शीतला की उपासना का सबसे उत्तम दिन है शीतला अष्टमी. कहते हैं कि इस दिन देवी की उपासना से विशेष लाभ मिल सकता है.