scorecardresearch

Kundali Mangal: शिव उपासना से सुधरेगी मंगल की चाल, जानिए कुंडली के मंगल से कैसे मिलेगा छुटकारा?

प्रार्थना हो स्वीकार कार्यक्रम में पूजा पराशर बता रही हैं कि कैसे शिव उपासना से मंगल ग्रह की बाधाओं को दूर किया जा सकता है. कुंडली में कमजोर मंगल से होने वाली समस्याओं जैसे आर्थिक परेशानी, बीमारियां, आत्मविश्वास की कमी आदि का समाधान शिव पूजा से संभव है. मंगलनाथ मंदिर में विशेष पूजा, शिवरात्रि महत्व, तांबे के लोटे से जलार्पण, शिव मंत्र जप जैसे उपाय बताए गए हैं.