scorecardresearch

Shri Ram Vivah: विवाह पंचमी की शुभ तिथि करेगी कल्याण, सिया-राम कृपा से दूर होंगी सभी बाधाएं

आज विवाह पंचमी है. जब सिया ने श्रीराम को अपना जीवनसाथी चुना था.वो दिव्य तिथि जो दे सकती है आपको मनचाहे जीवनसाथी का वरदान.विवाह पंचमी की धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान राम और माता सीता की पूजा का विधान करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. उत्तम और सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. ज्योतिषी बताते हैं कि जिनकी शादी में अड़चनें आ रही हों और जिन दंपतियों के जीवन में परेशानियां चल रही हों, उन्हें विवाह पंचमी के दिन श्रीराम और मां सीता का विवाह करवाना चाहिए. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Today is Vivah Panchami. The religious belief of Vivah Panchami is that by worshiping Lord Ram and Maa Sita on this day, the obstacles in marriage will be removed. Watch the video to know more.