मान्यता है कि गंगा दशहरा ही वो तिथि है जब भागीरथ ऋषि अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए मां गंगा को धरती पर लेकर आए थे. इस बार 16 जून को गंगा दशहरा है. कहते हैं गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने मोक्ष की प्राप्ति होती है और समस्त पाप धुल जाते हैं.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and all about Ganga Dussehra.