मार्गशीर्ष महीने को हिंदू पंचांग का नौवां महीना माना जाता है, और इसे अग्रहायण या अगहन का महीना भी कहा जाता है. इसे हिंदू शास्त्रों में सर्वाधिक पवित्र महीना माना जाता है और इसी महीने से सतयुग का आरंभ माना जाता है. कहते हैं कि इस महीने में जप, तप, और ध्यान से हर बिगड़े काम बन जाते हैं. इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना विशेष फलदायी होता है.
In this episdoe of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance, rules, and benefits of Margashirsha Month.