नवग्रहों में बुध ग्रह को सबसे सुंदर और राजकुमार ग्रह कहा जाता है. इनके पास पृथ्वी तत्व है और यह कन्या और मिथुन राशी के स्वामी हैं. बुध ग्रह बुद्धि , एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य तथा सुगंध और व्यापार का कारक है. बुध ग्रह संचार और कान, नाक, गले से भी सम्बन्ध रखता है. बुध से बुद्धि की प्रखरता आती है. गणित और आर्थिक मामलों में सफलता मिलती है. बिना बुध के बुद्धि का होना लगभग असंभव है.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and impact of Budh Grah (Mercury Planet) on our lives.