scorecardresearch

Kalawa: कलावा का महत्व और धारण करने के लाभ, जानिए सबकुछ

कलावा तीन धागों से मिलकर बना हुआ होता है. आमतौर पर यह सूत का बना हुआ होता है. मौली को कलाई में बांधने के कारण इसे कलावा भी कहते हैं. 'मौली' का शाब्दिक अर्थ 'सबसे ऊपर' है. इसमें लाल पीले और हरे या सफेद रंग के धागे होते हैं. तीन धागे त्रिशक्तियों (ब्रह्मा , विष्णु और महेश) के प्रतीक माने जाते हैं. असुरों के राजा बलि की अमरता के लिए भगवान वामन ने उनकी कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधा था. देवी लक्ष्मी ने राजा बलि के हाथों में अपने पति की रक्षा के लिए ये बंधन बांधा था.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and benefits of the sacred thread Kalawa.