scorecardresearch

Lord Shiva: शिव और शिवलिंग में छिपा ज्ञान, जानिए देवों के देव महादेव के रहस्य

शिवलिंग महादेव का निराकार स्वरूप है, जिसके दर्शन पाकर हम धन्य हो जाते हैं. भगवान शिव निष्कल यानि निराकार हैं. उनका न कोई स्वरूप है और न ही आकार, इसीलिए वे निराकार हैं. केवल शिव ही निराकार लिंग के रूप में पूजे जाते हैं. भोलेनाथ ही एक ऐसे भगवान हैं जो शिवलिंग के रूप में इस धरती पर विद्यमान हैं.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Lord Shiva name and Shivling.