ज्योतिष के जानकारों की मानें तो भारतीय संस्कृति में पूजा-अर्चना, संस्कार, मंगल कार्य, यात्रा और जैसे तमाम शुभ कर्मों की शुरुआत में माथे पर तिलक लगाने की परंपरा है. चंदन का तिलक सबसे ज्यादा शुभकारी और कल्याणकारी है क्योंकि चंदन का अपना ही महत्व है. चंदन दोनों भौहों के बीच में, कंठ पर या नाभि पर लगाया जाता है.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of sandalwood and explain rules associated with applying chandan.