scorecardresearch

एक मंदिर जहां लिखी है पांडवों की जीत, जानिए शक्तिपीठ मां योगमाया की महिमा

Yogmaya Temple एक ऐसा मंदिर है जिसे भगवान श्री कृष्ण की शक्तियों से जुड़ा गया कहा गया है. महाभारत काल से कहा जाता है कि देवी योगमाया भगवान श्री कृष्ण की बहन है. योग माया मंदिर में देवी पिंडी रूप में स्थापित हैं और इस मंदिर में पांडवों के भी इतिहास का अंश है.

Yogmaya Temple is such a temple which is said to be associated with the powers of Lord Shri Krishna. It is said from Mahabharata period that Goddess Yogmaya is the sister of Lord Shri Krishna. Devi is established in the Yog Maya temple in the form of Pindi and this temple also has a part of the history of Pandavas.