scorecardresearch

चमत्कारी हैं महाबली Hanuman Ji के महामंत्र, भक्तों पर शीघ्र कृपा बरसाते हैं बजरंगबली, जानिए उन्हें प्रसन्न करने के मंत्र और महाउपाय

हनुमान जी के आशीर्वाद के आगे किसी भी बुरी ताकत की कोई बिसात नहीं होता जो आपको वो परेशान करे. बजरंग बली अपने अलग अलग रूपों में अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. हनुमान जी का हर रूप कल्याणकारी है. हनुमान जी को हम कई रूपों में देखते हैं. कभी वो संजीवनी उठाए लक्ष्मण जी के प्राण बचाते नजर आते हैं तो कभी गदा उठाए शत्रुओं का नाश करते हुए. लेकिन प्रभु हनुमान को मंत्रों के जाप से शीघ्र ही प्रसन्न किया जा सकता है.