माघ का महीना, पुण्य का महीना माना जाता है. माघ मास को पुण्य कमाने का पर्वकाल भी माना जाता है इस महीने की महिमा आप ऐसे समझ सकते हैं कि पद्म पुराण में माघ मास के महत्व का वर्णन करते हुए कहा गया है कि व्रत, दान और तपस्या से भी भगवान विष्णु को उतनी प्रसन्नता नहीं होती, जितनी कि माघ माह में विधिपूर्वक स्नान करने से होती है. "माध" अर्थात श्री कृष्ण के एक स्वरूप "माधव" से इसका संबंध है.