scorecardresearch

Darsh Amavasya 2024: कल है दर्श अमावस्या, स्नान दान से बिगड़ेंगे काम... जानिए महत्व और महाउपाय

Darsh Amavasya 2024: चंद्रमा मन का कारक होता है और मन से ही अच्छे और बुरे विचारों का जन्म होता है. हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या को बहुत कल्याणकारी बताया गया है. दर्श अमावस्या पितरों को समर्पित मानी जाती है. इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा और दान किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन पितर लोक से पितृ धरती पर आते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं.