scorecardresearch

Mokshada Ekadashi 2024: कल है मोक्षदा एकादशी की शुभ तिथि, जानिए व्रत का महत्व, महिमा, नियम और सावधानियां

कहते है कि मोक्ष पाना ईश्वर को पा लेने के समान है. कहते है कि साल में सिर्फ एक ही एकादशी को मोक्ष प्राप्ति संभव होती है और वह है मोक्षदा एकादशी. कहते हैं कि गीता के ज्ञान से संसारिक माया से मुक्ति मिल सकती है. मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. इसलिए इस तिथि को ही मोक्षदा एकादशी कहा जाता है. एकादशी यानि श्रीहरि और उनके सभी दिव्य स्वरूपों को समर्पित एक खास दिन. कहते हैं एकादशी का व्रत रखने मात्र से श्रीहरि की प्रसन्नता के पात्र आप बन सकते हैं.