शंख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा है. पौराणिक मान्यताओं में शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है. कुछ मान्यताओं में शंख को लक्ष्मी जी का भाई भी मानते हैं कहते हैं जहां शंख होता है वहां लक्ष्मी जरूर होती हैं मंगल कार्यों और धार्मिक उत्सवों में शंख बजाना बहुत शुभ माना जाता है. घर में पूजा-वेदी पर शंख की स्थापना की जाती है. शंख को दीपावली, होली, महाशिवरात्रि, नवरात्रि पर स्थापित करना चाहिए.