हमारे खास शो 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एकादशी के बारे में बात करते हैं. तन और मन को पवित्र करने का दिन है एकादशी और हर एकादशी का अपना अलग महत्त्व भी है. आज जायेंगे विजय एकादशी की महिमा के बारे में श्रीहरि की उपासना करके उन्हें प्रसन्न करने की तिथि नारायण से वरदान पाने की तिथि कहते हैं कि विजय एकादशी का व्रत करने वाले भक्त के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है. विजय दिलाने वाली है ये भव्य एकादशी आज हम विजय एकादशी की महिमा जायेंगे और जायेंगे कि इस व्रत से कौन सी पौराणिक कथाएं जुड़ी हैं.