scorecardresearch

Shri Dakshin Kali Mandir: हरिद्वार में बना है मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर, इस सिद्धपीठ से जुड़े हैं चमत्कार...जानिए इतिहास

मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर हरिद्वार में बना है. माना जाता है कि कलकत्ता के काली और शिव भक्त गुरु कामराज ने मां की मूर्ती को यहां स्थापित किया था, तभी से यहां पर मां काली लोगों की मनोकामनाएं पूरी करती आ रही हैं. कहते हैं कि यहां पर काले और सफेद रंग के नाग-नागिन के जोड़े रहते हैं. ये केवल सावन के दिनों में ही दिखाई देते हैं, लेकिन आज तक इन्होंने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Shri Dakshin Kali Mandir is built in Haridwar. Maa Kali has been fulfilling the wishes of people here. It is said that a pair of black and white snakes live here. They are visible only during the month of Saavan. Watch the Video to Know More.